AA22xA6: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अब एक और नई बड़ी और इंटरनैशनल फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का नाम है AA22xA6। यह फिल्म उन्होंने अपने जन्मदिन पर सबको गिफ्ट की है। इस फिल्म को बना रहे हैं जवान फिल्म के डायरेक्टर एटली जिन्होंने शाहरुख खान के साथ भी काम किया था
इस फिल्म की कहानी आम फिल्मों से बहुत अलग होने वाली है । इसमें अल्लू अर्जुन सुपरहीरो की तरह दिखेंगे। जैसे आयरन मैन या स्पाइडर मैन होते हैं वैसे ही वह भी एक ताकतवर हीरो बनेंगे जो सबके होश उड़ा देगा
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अल्लू अजब और डायरेक्टर एटली दिखाई दे रहे है वीडियो में दिखाया गया है कि अल्लू अर्जुन का पूरा शरीर मशीन से स्कैन किया गया है। इसका मतलब है कि वह कोई स्पेशल ड्रेस या सुपरहीरो सूट पहनेंगे जो उन्हें बहुत ताकतवर बनाएगा। बिलकुल सुपर हीरो की तरह
इस फिल्म को बनाने में अमेरिका की बड़ी-बड़ी फिल्म कंपनियाँ भी आने वाली हैं। उन्होंने ‘आयरन मैन’, ‘गॉर्डियंस ऑफ द गैलेक्सी’ और ‘बैटमैन‘ जैसी फिल्में बनाई हैं। इन कंपनियाँ को साथ आते देख अनुमान लगाया जा रहा है की ये फिल्म धमाल मचाने वाली है
Read More: Andaz Apna Apna Re Release:आमिर खान और सलमान खान फिर से दिखेंगे एक साथ जाने कैसे
इस फिल्म की कहानी में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा — जैसे उड़ने वाली गाड़ियाँ, बड़ी-बड़ी मशीनें, और एक ऐसी दुनिया जो हमने कभी देखी ही नहीं। कुछ लोग कह रहे हैं कि इस फिल्म की कहानी हॉलीवुड को भी बहुत पसंद आई है।
इस फिल्म का म्यूजिक बनाएंगे साईं अभ्यंकर। यह उनकी पहली फिल्म होगी। वह बहुत अच्छे गाने और म्यूजिक बनाएंगे, जो बच्चों और बड़ों दोनों को पसंद आएंगे।
फिलहाल फिल्म के बाकी एक्टर्स के नाम के नाम अभी तक सामने नहीं आया है । लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म में कई बड़े-बड़े सितारे होंगे। आने वाले दिनों में सबके नाम बताए जाएंगे।
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की सफलता के बाद से ही फैंस next मूवी के बारे में जान ने के लिए आतूर थे । जब भी ये फिल्म आएगी AA22xA6 तबाही मचा देंगी । फैंस इस फिल्म को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हैं।
क्या आप इस फिल्म को देखने के लिए तैयार हैं? क्या आप अल्लू अर्जुन को सुपरहीरो के रूप में देखना चाहते हैं? अगर इस फिल्म की कहानी अच्छी हुई तो ये फिल्म तबाही मचा देगी
कमेंट करें और हमें बताएं!
लेखक: yash
Source: FilmyHigh.com / Instagram
Kesari Chapter 2 Lifetime Collection: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ आखिरकार 18 अप्रैल 2025 को… Read More
KGF Chapter 3 Release Date: साउथ सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्म kgf , kgf… Read More
Jain Paneer Butter Masala: क्या तुम्हें भी रेसिपीज़ बनाना और खाना पसंद है तो आप… Read More
Manufacturing Business Idea 2025: आज कल हर किसी पैसे कमाने है परंतु उनको सही तरीका… Read More
Jaat movie review in hindi: आपको जानकर खुशी होगी की सनी देओल अपने पुराने अंदाज़… Read More
Sai Abhyankkar: हर सफल इंसान के पीछे एक कहानी होती है। Sai Abhyankkar की कहानी भी कुछ… Read More
View Comments