War 2 Teaser: क्या आपको मालुम है की आज Hrithik Roshan और Jr NTR की फिल्म का टीजर रिलीज़ कर दिया गया है Sussanne Khan और Saba Azad ने भी इस टीज़र की जमकर तारीफ की है
अगर आप को बी धमाकेदार एक्शन फिल्मे देखना पसंद है तो आपके लिए war 2 फिल्म बिलकुल फिट बैठती है War 2 teaser अब रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर हर तरफ इसी की चर्चा हो रही है। फिल्म में Hrithik Roshan, Kiara Advani और साउथ के सुपरस्टार Jr NTR नजर आने वाले हैं।
टीजर इतना दमदार है कि दर्शकों से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नामों तक, सब इसकी तारीफ कर रहे हैं। आपको केसा लगा ये टीज़र
Sussanne Khan का एक्सप्रेशन जीत गया दिल
Hrithik Roshan ex-wife Sussanne Khan ने जैसे ही War 2 teaser देखा, उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा –
“क्या बात है! इतना शानदार टीजर, Hrithik और Jr NTR दोनों ने कमाल कर दिया।”
उनका ये रिएक्शन अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। फैंस भी कह रहे हैं कि यह फिल्म जरूर ब्लॉकबस्टर साबित होगी। क्युकी क्योकि लोगो को उनकी एक्स-वाइफ से तारीफ की उम्मीद नहीं थी
Hrithik की गर्लफ्रेंड Saba Azad भी आईं एक्साइटमेंट में
Hrithik Roshan girlfriend Saba Azad ने भी टीजर की तारीफ करते हुए लिखा –
“बवाल मचा दिया है! अब तो War 2 का इंतज़ार और भी मुश्किल लग रहा है।”
Hrithik Roshan की girlfriend Saba Azad से इस प्रकार की तारीफ से Hrithik Roshan भी खुस हो गया
Bollywood सितारों को भी भा गया War 2 teaser
War 2 का टीजर सिर्फ दर्शकों को ही नहीं, कई बॉलीवुड सितारों को भी बेहद पसंद आया है।
Sonali Bendre, Ali Fazal, Neil Nitin Mukesh, Rakesh Roshan और Mouni Roy जैसे नामों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।
Mouni Roy ने लिखा – “अब और इंतजार नहीं हो रहा।”
वहीं Dia Mirza ने भी लिखा – “वाह, शानदार।”
Karan Johar ने बताया ‘साल की सबसे बड़ी फिल्म’
Karan Johar ने भी अपने Instagram स्टोरी में War 2 teaser शेयर करते हुए लिखा –
“इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर यहीं है! Hrithik और Jr NTR की ये जंग स्क्रीन पर आग लगा देगी। मैं तो बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”
उनकी यह बात फैंस के बीच War 2 को लेकर उत्साह और बढ़ा रही है।
War 2 teaser में दिखा जबरदस्त एक्शन और तगड़ा टकराव
इस फिल्म में Hrithik Roshan एक बार फिर अपने फेमस रोल Kabir में नजर आएंगे। लेकिन इस बार उनकी टक्कर है Jr NTR से, जिनका फैनबेस साउथ में बहुत मजबूत है हाल ही में उन्होंने rrr जैसी मूवी में भी काम किया है जिसने ऑस्कर अवार्ड भी जीता है
टीजर में आपको भर भर के एक्शन सीन देखने को मिलते है जो आपकी आंखे खुली की खुली रक्त है इस के सीन हॉलीवुड फिल्मो की तरह है War 2 action scenes को देखकर यही कहा जा सकता है कि दर्शकों को सीट से हिलने नहीं देंगे।
कैमरा वर्क, बैकग्राउंड म्यूजिक और एक-एक फ्रेम में जो इंटेंसनिटी है, वो इस फिल्म को खास बनाती है।
War 2 release date: Independence Day पर मचाएंगी धमाल
War 2 release date की घोषणा भी टीजर के साथ कर दी गई है। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होगी। यानि Independence Day के मौके पर दर्शकों को मिलेगा जबरदस्त एक्शन और थ्रिल का तोहफा क्योकि ये मूवी देशभक्ति से रिलेटेड होने वाली है जो आपको देशभक्त बना देगी
Housefull 5 के टीज़र पर विवाद: मेकर्स ने YouTube पर ठोका ₹25 करोड़ का मानहानि केस
2019 में आई फिल्म War एक बड़ी हिट थी, और अब War 2 उससे भी बड़ा धमाका करने की तैयारी में है।
1 thought on “War 2 Teaser ने मचाया धमाका: Hrithik और Jr NTR के एक्शन पर Sussanne-Saba भी फिदा!”