Ramayana: रणबीर कपूर, सई पल्लवी, यश और सनी देओल स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ का बज़ रिलीज से पहले ही ज़बरदस्त है। मेकर्स ने हाल ही में इस मेगा बजट फिल्म का फर्स्ट ग्लिम्प्स शेयर किया है यूट्यूब पर जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। वीएफएक्स से भरे करीब तीन मिनट के इस वीडियो में ज़्यादा कुछ रिवील नहीं हुआ लेकिन जितनी झलक मिली उसने ही फैंस की एक्साइटमेंट को बड़ा दिया है
हमने जो वीडियो देखा उसमें साफ़ पता लग रहा है की रणबीर कपूर भगवान राम, सई पल्लवी सीता, केजीएफ फेम यश रावण, सनी देओल हनुमान और रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नज़र आएंगे।
क्या बॉबी देओल बनेंगे कुंभकर्ण?
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सनी देओल के साथ-साथ उनके भाई बॉबी देओल भी ‘रामायण’ में अपनी भूमिका निभाएंगे और रावण के भाई कुंभकर्ण का रोल निभाएंगे। मगर अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट ने इस पर से परदा उठा दिया है।
रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से साफ कहा गया, “ये सब अफवाहें हैं। बॉबी देओल के नाम की चर्चा अचानक शुरू हुई है, लेकिन इसका फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है।”
अफवाहें क्यों उड़ती हैं?
अगर हम अपवाह ओ को देखते है तो ‘रामायण’ जिस बड़े स्केल पर बन रही है उसे देखकर लोगों में कास्ट को लेकर बहुत एक्साइटमेंट है। ऐसे में तरह-तरह के कयास लग रहे हैं। मगर असली कास्ट वही है जो मेकर्स ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट में बताई है।
रामायण फिल्म की खास बातें
- निर्देशक: नितेश तिवारी
- पार्ट्स: दो हिस्सों में रिलीज होगी
- पहला पार्ट: 2026 दिवाली पर
- दूसरा पार्ट: 2027 दिवाली पर
- बजट: पहले पार्ट का बजट लगभग ₹835 करोड़
Ramayana Movie में कौन कौन किस रोल में?
- रणबीर कपूर – भगवान राम
- सई पल्लवी – माता सीता
- यश – रावण
- सनी देओल – हनुमान
- रवि दुबे – लक्ष्मण
तो क्या निभाएंगे
फिलहाल सनी देओल का हनुमान वाला रोल तो कन्फर्म है लेकिन बॉबी देओल के कुंभकर्ण बनने की खबरें सिर्फ अफवाह निकली हैं। ऑफिशियल तौर पर मेकर्स ने बॉबी देओल का नाम कहीं भी अनाउंस नहीं किया है जिससे से साफ़ पता चल गया है की बॉबी रामायण में काम नहीं करेंगे
- ये भी पड़े: Son Of Sardaar 2 star cast Fees: मृणाल ठाकुर बनीं सबसे महंगी स्टार, जानिए पूरी कास्ट की फीस
- प्रशांत नील की नई फिल्म ‘Ravanam’ में प्रभास की जगह लेगा ये एक्टर
- Lokesh Kanagaraj New Movie: एक साथ आमिर, रजनीकांत, नागार्जुन – अब बॉक्स ऑफिस बचेगा कैसे?
- Ramayana 2026: रणबीर कपूर और यश की महाकाव्य फिल्म का पहला लुक, जानिए कास्ट, रिलीज़ डेट, बजट और सबकुछ
- Kajal Raghwani Khesari Controversy Explained: क्या हुआ था इन दोनों के बीच?
- Kannappa Actress Name: कौन हैं इस फिल्म की लीड हीरोइन? जानिए सब कुछ!
- Shefali Jariwala का 42 साल की उम्र में निधन | आखिर मौत की वजह क्या है
- blockbuster film re release 2025: 10 साल बाद सिनेमाघरों में वापसी, दर्शकों को फिर दीवाना बना रही है ये फिल्म!Archita Phukan Viral Video: Babydoll Archi Sets Internet on Fire With ‘Dame Un Grrr’ Dance
- Rihanna Net Worth 2025: Fenty Beauty Revenue, Business Decline & Billionaire Status