₹20 से शुरू किया बिज़नेस, आज लाखों की मालकिन और बना डाला Radha Bhakti Griha Udyog

Radha Bhakti Griha Udyog: जब हालात किस्मत साथ छोड़ देती है तब हमारा हौसला ही काम आता है ।आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही सच्ची घटना पर आधारित एक कहानी लेकर आया हूँ ये कहानी उस महान महिला की जिसने हज़ार कठिनाइयाँ आने पर भी हिम्मत नहीं हारी ये है छत्तीसगढ़ की वंदना ठाकुर जिन्होंने पति की मृत्यु होने के बाद सिर्फ ₹20 से अपना खुद का बिज़नेस की शुरुआत की और आज लाखों की मालकिन हैं। ये कोई बड़ा बिज़नेस बनाने का प्लान नहीं था न ही उनको किसी का भी सपोर्ट मिला – लेकिन उनके जुनून और मेहनत ने आज उनको इस जगह पर पहुँचाया है ।

ये कहानी सिर्फ एक महिला की नहीं बल्कि हर उस इंसान की है जो मुसीबतों में भी रास्ता तलाशना जानता है। आईये अगर आप भी ऐसे ही बिज़नेस से कमाई करना चाहते हो तो हम आपको बताते है कैसे कर सकते हो

पति की मौत के बाद टूटी नहीं, कुछ करने की ठानी

ये महिला छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली है वंदना ठाकुर पहले सभी की तरह ही एक सादारण महिला थी । लेकिन उनके पति के निधन के बाद उनकी जिंदगी बदल गई। उनकी दो बेटियों की ज़िम्मेदारी सिर पर थी और जेब में सिर्फ ₹20 रुपये। लेकिन वंदना ने हार नहीं मानी।

🍲 घर से शुरू किया अचार और पापड़ बनाने का काम

वंदना ने किसी के अंडर काम करने के बजाए घर की रसोई से ही अचार, पापड़ और मसाले बनाकर बेचना शुरू किया। शुरुआत में मोहल्ले के कुछ लोगों ने खरीदा, लेकिन स्वाद और सफाई के कारण उनके प्रोडक्ट्स की माँग बढ़ने लगी।

तुम ये भी पढ़ सकते हो: Manufacturing Business Idea 2025: से हर महीने ₹50,000 तक कमाएं। जानिए लागत, मशीन, कमाई और शुरू करने की पूरी जानकारी।

🏭 अब खुद की यूनिट – “राधा भक्ति गृह उद्योग”

वंदना की मेहनत धीरे -धीरे मेहनत रंग लाने लग गई है । क्या आपको पता है वंदना ने अपने ब्रांड का नाम क्या रखा है “राधा भक्ति गृह उद्योग”। आज उनके पास खुद की प्रोडक्शन यूनिट है और वो 30 से ज़्यादा घरेलू उत्पाद बना रही हैं।

💸 अब हर महीने कमा रही हैं ₹2 लाख से ज्यादा

आज वंदना की कमाई महीने के हिसाब से अब ₹2 लाख रूपए से भी ऊपर है। सबसे बड़ी बात उन्होंने कई दूसरी महिलाओं को भी काम पर रखा है जो अब उनके साथ आत्मनिर्भर बन रही हैं।

🌟 क्यों खास है वंदना ठाकुर की कहानी?

  • उन्होंने मुसीबतो में कभी भी हिम्मत नहीं हारी
  • किसी भी तरह की इनकम / पूँजी /इन्वेस्टमेंट न होने के बाद भी इतना बड़ा एम्पायर कर दिया
  • उन्होने अपने साथ दूसरी महिलाओं को भी रोजगार दिया
  • आज वो महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन चुकी हैं

आप क्या सीख सकते हैं इस कहानी से?

  1. छोटा शुरू करके भी बड़ा सपना पूरा किया जा सकता है
  2. कोई भी हालात बदल सकते हैं अगर जज़्बा हो
  3. महिलाएं घर बैठे भी बड़ा बिज़नेस चला सकती हैं

🔍 अगर आप भी कुछ ऐसा करना चाहते हैं तो आज से ही शुरुआत करें।

कभी-कभी एक छोटा कदम आपकी ज़िंदगी बदल सकता है।तो जल्दी शुरुआत करो

Avatar Of Yash

yash

नमस्ते! मैं ब्रज वर्मा हूँ — Saarvjanik.com का संस्थापक और एक अनुभवी हिंदी व अंग्रेज़ी कंटेंट लेखक। मैंने बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से B.A. किया है और पिछले कुछ वर्षों में 10,000+ लेख लिख चुका हूँ। FilmyHigh.com पर मेरे 1000+ आर्टिकल्स प्रकाशित हो चुके हैं, जो एंटरटेनमेंट, ओटीटी और ट्रेंडिंग विषयों पर हैं। Saarvjanik.com पर मेरा फोकस है – सरकारी योजनाएँ, रोजगार, वित्त, यात्रा, रेसिपी और जन-हित से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी को सरल और स्पष्ट भाषा में लोगों तक पहुँचाना। मेरी कोशिश रहती है कि हर पाठक को वही जानकारी मिले जिसकी उसे ज़रूरत हो — बिना घुमा-फिराकर, सीधे और भरोसेमंद शब्दों में। 📩 संपर्क करें: brajmohanvarma51@gmail.com

View all posts by yash

1 thought on “₹20 से शुरू किया बिज़नेस, आज लाखों की मालकिन और बना डाला Radha Bhakti Griha Udyog”

Leave a Comment