Pm Phasal Beema Yojana 2025: 35 लाख किसानों के खाते में पैसा आया, ऐसे करें आसान चेक

Pm Phasal Beema Yojana 2025 के तहत देश के 35 लाख से ज्किअधिक किसानों के बैंक खाते में बीमा का पैसा भेजा गया है। अगर आप भी इस योजना के तहत लेते आ रहे हैं हो तो नीचे दिए आसान तरीकों से पता लगा सकते हैं कि आपके खाते में पैसा आया है या नहीं आप को लाभ का आनद लेना छोड़ो अभी चेक करो

अपना पैसा कैसे चेक करें?

  1. PM फसल बीमा योजना की वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर Farmer Corner पर क्लिक करें।
  3. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर लॉगिन करें। मोबाइल पर आए OTP को डालें।
  4. Claim Status या Application Status पर क्लिक करें।
  5. अपनी पॉलिसी नंबर या आधार नंबर डालें।
  6. आपके सामने आपके क्लेम का स्टेटस दिख जाएगा।

Pm Phasal Beema Yojana 2025 का फायदा कैसे लें?

  • आप ऑनलाइन वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।
  • या नजदीकी बैंक, सहकारी संस्था या CSC सेंटर जाकर ऑफलाइन आवेदन करें।
  • आवेदन फसल बोने के 10 दिनों के अंदर करना होता है।

प्रीमियम कितना देना होगा?

Image 32 Edited
Pm Phasal Beema Yojana 2025: 35 लाख किसानों के खाते में पैसा आया, ऐसे करें आसान चेक 4
  • खरीफ फसलों के लिए 2% प्रीमियम।
  • रबी फसलों के लिए 1.5% प्रीमियम।
  • व्यावसायिक और बागवानी फसलों के लिए अधिकतम 5% प्रीमियम।

बाकी पैसा सरकार देती है।

फसल को नुकसान हुआ तो क्या करें?

  • अगर फसल को बारिश, सूखा या कोई प्राकृतिक आपदा से नुकसान हुआ है, तो 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी को सूचित करें।
  • कंपनी नुकसान का मुआयना करेगी और मुआवजा भेजेगी।

महत्वपूर्ण बातें जो आपको जाननी चाहिए

  • प्रीमियम भुगतान और आवेदन फसल बुवाई के 10 दिनों के भीतर ही करना अनिवार्य है।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास अपना आधार कार्ड, बैंक खाता और मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
  • यदि आपने पहले आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द नजदीकी केंद्र या ऑनलाइन जाकर आवेदन करें।
  • योजना में शामिल फसलें अलग-अलग राज्यों में अलग हो सकती हैं, इसलिए अपने राज्य के कृषि विभाग से जानकारी जरूर लें।

निष्कर्ष

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों को फसल नुकसान के समय आर्थिक सहारा देने के लिए एक बेहतरीन योजना है। इस योजना के तहत लाखों किसानों के खातों में पैसा ट्रांसफर हो चुका है और आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं। जल्दी से आवेदन करें अपने क्लेम स्टेटस की जांच करें और अपनी फसल को सुरक्षित रखें।

Image 33 Edited
Pm Phasal Beema Yojana 2025: 35 लाख किसानों के खाते में पैसा आया, ऐसे करें आसान चेक 5

अगर तुमको मेरे द्वारा दी गयी जानकरी पसंद आयी हो तो इसको अपने फैमिली और यार दोस्तों में शेयर जरूर करे

Avatar Of Yash

yash

नमस्ते! मैं ब्रज वर्मा हूँ — Saarvjanik.com का संस्थापक और एक अनुभवी हिंदी व अंग्रेज़ी कंटेंट लेखक। मैंने बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से B.A. किया है और पिछले कुछ वर्षों में 10,000+ लेख लिख चुका हूँ। FilmyHigh.com पर मेरे 1000+ आर्टिकल्स प्रकाशित हो चुके हैं, जो एंटरटेनमेंट, ओटीटी और ट्रेंडिंग विषयों पर हैं। Saarvjanik.com पर मेरा फोकस है – सरकारी योजनाएँ, रोजगार, वित्त, यात्रा, रेसिपी और जन-हित से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी को सरल और स्पष्ट भाषा में लोगों तक पहुँचाना। मेरी कोशिश रहती है कि हर पाठक को वही जानकारी मिले जिसकी उसे ज़रूरत हो — बिना घुमा-फिराकर, सीधे और भरोसेमंद शब्दों में। 📩 संपर्क करें: brajmohanvarma51@gmail.com

View all posts by yash

Leave a Comment