Khan Sir Controversy: 1000 करोड़ के दावे पर मचा हंगामा, छात्र बोले – सबूत दो या माफी मांगो

Khan Sir Controversy: आजकल खान सर काफी चर्चा में है बिहार के फेमस टीचर खान सर इस बार एक बड़े विवाद में उलझते नज़र आ रहे है । उन्होंने हाल ही में एक बयान में कहा कि “एक सरकारी अफसर की बीवी के अकाउंट में 1000 करोड़ रुपये चले गए।”

ये बात उन्होंने 70वीं BPSC परीक्षा को लेकर कही थी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। तो चलिए आगे जानते है इसके बारे में

क्या कहा खान सर ने?

वायरल वीडियो में खान सर कहते नजर आ रहे हैं:

“अगर ये लोग री-एग्जाम नहीं करवाएंगे, तो हम तो पटना के ही रहने वाले हैं। सब जानते हैं कि क्या, कहां और कैसे किया जाता है। मुझे मालूम है कि 1000 करोड़ कैसे किसी अधिकारी की पत्नी के खाते में गए।”

छात्रों की नाराजगी क्यों?

लेकिन खान सर के इस दावे से छात्र काफी नराज़ है छात्रों का कहना है कि अगर उनके पास सबूत हैं तो वे उसे सबके साथ साझा करें। छात्र नेता दिलीप कुमार ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा:

Read More: How to Get a Car Loan Without a Guarantor in 2025 – Easy Approval Guide

“अगर खान सर के पास साक्ष्य हैं, तो वे उस अधिकारी और उसकी पत्नी का नाम बताएं। अगर सबूत नहीं है, तो माफी मांगें।”

छात्रों का कहना है कि इस तरह के गंभीर आरोप बिना किसी पुख्ता जानकारी के लगाना उचित नहीं है। इससे छात्रों में भ्रम और असंतोष दोनों फैलता है। आपको सबूत पेश करना चाहिए

“खुद भी बिक चुके हैं…”: छात्र बोले

एक छात्र ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा:

“अगर उनके पास सच में कोई सबूत है, तो सामने लाएं। नहीं तो हम यही सोचेंगे कि वे भी बिक चुके हैं। हम लोग सिर्फ सच चाहते हैं। खान सर ने हमेशा सही का साथ दिया है, तो अब भी उन्हें साफ और खुलकर सामने आना चाहिए।”

क्या है मामला

70वीं बीपीएससी परीक्षा में धांधली को लेकर छात्रों ने री-एग्जाम की मांग की थी। इस मुद्दे पर कोर्ट का फैसला आने के बाद अब छात्रों की निगाहें प्रशासन और शिक्षकों की जिम्मेदारियों पर हैं।

निष्कर्ष:

इस पूरे विवाद ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या बिना सबूत के इतने बड़े आरोप लगाना ठीक है? खान सर के फॉलोअर्स बड़ी संख्या में हैं और उनके एक-एक शब्द का असर छात्रों पर पड़ता है। ऐसे में इस मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है।

Read More: Bihar Student Credit Card 2025: अब पढ़ाई के लिए पैसे की टेंशन खत्म!

अगर उनके पास वाकई में सच्चाई है, तो उसे सबके सामने लाना चाहिए। और अगर ऐसा नहीं है, तो भ्रम फैलाने वाले बयानों से बचना चाहिए। अब आगे क्या होगा में आपको आर्टिकल के द्वारा बताता रहूँगा

yash

नमस्ते! मैं ब्रज वर्मा हूँ — Saarvjanik.com का संस्थापक और एक अनुभवी हिंदी व अंग्रेज़ी कंटेंट लेखक। मैंने बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से B.A. किया है और पिछले कुछ वर्षों में 10,000+ लेख लिख चुका हूँ। FilmyHigh.com पर मेरे 1000+ आर्टिकल्स प्रकाशित हो चुके हैं, जो एंटरटेनमेंट, ओटीटी और ट्रेंडिंग विषयों पर हैं। Saarvjanik.com पर मेरा फोकस है – सरकारी योजनाएँ, रोजगार, वित्त, यात्रा, रेसिपी और जन-हित से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी को सरल और स्पष्ट भाषा में लोगों तक पहुँचाना। मेरी कोशिश रहती है कि हर पाठक को वही जानकारी मिले जिसकी उसे ज़रूरत हो — बिना घुमा-फिराकर, सीधे और भरोसेमंद शब्दों में। 📩 संपर्क करें: brajmohanvarma51@gmail.com

View all posts by yash

Leave a Comment