Kesari Chapter 2 Lifetime Collection, Budget, Reviews, Cast & Box Office Verdict

Kesari Chapter 2 Lifetime Collection: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ आखिरकार 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई।अक्षय कुमार ने लगातार फ्लॉप देने के बाद अब कुछ नया दिखाया है दर्शोकों ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी अक्षय ने इस फिल्म में पनि जान लगा दी इस फिल्म को लेकर पहले से काफी उम्मीदें जताई जा रही थी खासकर अक्षय कुमार के फैंस में । लेकिन क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ पायेगी ? तो चलिए जानते हैं पहले दिन की कमाई की पूरी रिपोर्ट।

🎬 फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

  • अक्षय कुमार: वकील सर सी. शंकरन नायर
  • आर माधवन: जनरल डायर के वकील मकैनली
  • अनन्या पांडे: दिलरीत गिल, सहायक वकील

 जलियांवाला बाग हत्याकांड पर एक फिल्म बनी है और इस फिल्म को बनाया है करण सिंह त्यागी ने जब ये फिल्म सिनेमा घर में लगी तो थिएटर में फिल्म के दौरान “इंकलाब जिंदाबाद” के नारे तक गूंजे जो दर्शाता है की फिल्म जबरदस्त होने वाली है अक्षय कुमार पर बार फिर फैंस ने विश्वाश किया है की इस बार भी वो उनको निराश न करे

Read More: 10 Low Budget Bollywood Movies That Became Blockbusters — #3 Will Shock You!

📊 Kesari Chapter 2 Day 1 Box Office Collection

  • पहले दिन की कमाई: ₹7.50 करोड़ (अनुमानित)
  • उम्मीद से कम शुरुआत जबकि फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज़ मिले हैं।
  • तुलना में 2019 की ‘केसरी’ ने पहले दिन ₹21.06 करोड़ कमाए थे।

💥 सनी देओल की ‘जाट’ बनी गेमचेंजर

  • जाट ने पहले दिन: ₹9.5 करोड़ की कमाई की थी।
  • रिलीज के 9वें दिन भी ₹4.25 करोड़ का कलेक्शन किया।
  • टोटल कलेक्शन: ₹65.90 करोड़
  • बजट: ₹100 करोड़ – यानी अभी मुनाफे से दूर है, लेकिन अक्षय की फिल्म से बेहतर प्रदर्शन।

🎯 बाकी फिल्मों का हा

फिल्म नामपहले दिन का कलेक्शनकुल कलेक्शनस्थिति
केसरी चैप्टर 2₹7.50 करोड़₹7.50 करोड़कमजोर शुरुआत
जाट₹9.5 करोड़ (Day 1)₹65.90 करोड़मजबूत पकड़
गुड बैड अग्ली (अजित)₹6.75 करोड़ (Day 9)₹125.9 करोड़हिट की कगार पर
सिकंदर₹6 लाख (Day 9)₹109.98 करोड़सुपर फ्लॉप
ओडेला 2गिरावट दर्ज की गईआंकड़े नहीं मिलेधीमी शुरुआत

📉 क्या अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया?

  • पिछले 5 प्रोजेक्ट्स फ्लॉप रहे थे।
  • सिर्फ ‘OMG 2’ 2023 में सुपरहिट रही।
  • ‘केसरी चैप्टर 2’ से उम्मीदें थीं लेकिन शुरुआती कमाई से झटका लगा है।

🔮 अब निगाहें वीकेंड पर

📌 इस फिल्म के लिए मेरी क्या राय है

लोगो का मानना था की ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर पहले दिन 30 से 40 करोड़ की कमाई करेगी लेकिन फिल्म उमीदो पर खरा नहीं उतर पाई “केसरी चैप्टर 2 की शुरुआत उम्मीद से कमजोर रही लेकिन इसकी कहानी, परफॉर्मेंस और कंटेंट वीकेंड में कमाल दिखा सकते हैं। वहीं सनी देओल की ‘जाट’ फिलहाल बॉक्स ऑफिस की असली केसरी साबित हो रही है।

Read More: Court Movie Telugu Box Office: This small movie created a stir

शायद मुझको लगता है की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाई न करना अक्षय कुमार पर निर्भर था क्योकि कही न कही अक्षय के फैंस ने भी अब उनसे उम्मींद छोड़ दीं थी लेकिन उनकी मेहनत केसरी चैप्टर 2” में देखने को मिलती है शायद ये फिल्म आज 15 – 25 करोड़ के बिच कमायेगी देकते है आज कितना कमाती है ये फिल्म देख़ते है मेरी प्रेडिकशन कितनी सच होती है

Avatar Of Yash

yash

नमस्ते! मैं ब्रज वर्मा हूँ — Saarvjanik.com का संस्थापक और एक अनुभवी हिंदी व अंग्रेज़ी कंटेंट लेखक। मैंने बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से B.A. किया है और पिछले कुछ वर्षों में 10,000+ लेख लिख चुका हूँ। FilmyHigh.com पर मेरे 1000+ आर्टिकल्स प्रकाशित हो चुके हैं, जो एंटरटेनमेंट, ओटीटी और ट्रेंडिंग विषयों पर हैं। Saarvjanik.com पर मेरा फोकस है – सरकारी योजनाएँ, रोजगार, वित्त, यात्रा, रेसिपी और जन-हित से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी को सरल और स्पष्ट भाषा में लोगों तक पहुँचाना। मेरी कोशिश रहती है कि हर पाठक को वही जानकारी मिले जिसकी उसे ज़रूरत हो — बिना घुमा-फिराकर, सीधे और भरोसेमंद शब्दों में। 📩 संपर्क करें: brajmohanvarma51@gmail.com

View all posts by yash

1 thought on “Kesari Chapter 2 Lifetime Collection, Budget, Reviews, Cast & Box Office Verdict”

Leave a Comment