Hansika Motwani divorce के पीछे क्या है असली वजह?

Hansika Motwani divorce: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने 9 अगस्त को अपना 34वां जन्मदिन मनाया। लेकिन इस बार उनका बर्थडे सिर्फ केक और कैंडल्स तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इंस्टाग्राम पर डाला गया उनका क्रिप्टिक पोस्ट फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया। ये पोस्ट तब आया है जब उनके पति सोहैल खतूरिया से तलाक की अफवाहें तेज़ हो रही हैं।

हंसिका ने एक खूबसूरत समंदर के नज़ारे वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा—
“Feeling humbled and full of gratitude. Wrapped in love, topped with cake, and thankful for every little moment. This year brought lessons I didn’t ask for… and strength I didn’t know I had. Heart’s full. Phone’s full. Soul’s at peace.”

यह इमोशनल पोस्ट उस वक्त आया जब कुछ दिन पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से शादी की कई तस्वीरें और वीडियो डिलीट कर दिए थे।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के सिर्फ दो साल बाद ही हंसिका और सोहैल अब अलग-अलग रहने लग गए है । एक सोर्स के अनुसार “हंसिका अपनी मां के साथ रहने लगी हैं जबकि सोहैल अपने माता-पिता के साथ रह रहे हैं। शादी के बाद वे पहले सोहैल के परिवार के साथ रहे, लेकिन बड़े परिवार में एडजस्ट करना मुश्किल था। इसके बाद दोनों ने उसी बिल्डिंग में एक कॉन्डो ले लिया, लेकिन समस्याएं फिर भी खत्म नहीं हुईं।”

जहां हंसिका ने इस पर कोई बयान नहीं दिया, वहीं सोहैल ने अफवाहों को तीन शब्दों में खारिज कर दिया— “It’s not true”

दिसंबर 2022 में हंसिका और सोहैल की शादी हुई थी। उनकी लव स्टोरी को Hansika’s Love Shaadi Drama नाम की 6-एपिसोड वाली रियलिटी सीरीज़ में दिखाया गया था, जो फरवरी 2023 में JioCinema पर रिलीज हुई थी। इसमें पेरिस के Eiffel Tower के नीचे हुए रोमांटिक प्रपोजल से लेकर शाही शादी तक के सारे लम्हे कैप्चर किए गए थे।

गौरतलब है कि सोहैल खतूरिया की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी रिंकी बजाज से हुई थी।

अब फैंस के बीच सवाल यही है कि क्या हंसिका का यह पोस्ट उनकी पर्सनल लाइफ पर इशारा है या सिर्फ बर्थडे पर एक इमोशनल मैसेज।

अगर तुमको मेरी पोस्ट पसंद आई हो तो इसको शेयर जरूर करे

Avatar Of Yash

yash

नमस्ते! मैं ब्रज वर्मा हूँ — Saarvjanik.com का संस्थापक और एक अनुभवी हिंदी व अंग्रेज़ी कंटेंट लेखक। मैंने बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से B.A. किया है और पिछले कुछ वर्षों में 10,000+ लेख लिख चुका हूँ। FilmyHigh.com पर मेरे 1000+ आर्टिकल्स प्रकाशित हो चुके हैं, जो एंटरटेनमेंट, ओटीटी और ट्रेंडिंग विषयों पर हैं। Saarvjanik.com पर मेरा फोकस है – सरकारी योजनाएँ, रोजगार, वित्त, यात्रा, रेसिपी और जन-हित से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी को सरल और स्पष्ट भाषा में लोगों तक पहुँचाना। मेरी कोशिश रहती है कि हर पाठक को वही जानकारी मिले जिसकी उसे ज़रूरत हो — बिना घुमा-फिराकर, सीधे और भरोसेमंद शब्दों में। 📩 संपर्क करें: brajmohanvarma51@gmail.com

View all posts by yash

1 thought on “Hansika Motwani divorce के पीछे क्या है असली वजह?”

Leave a Comment