ACP Pradyuman Death: आपको CID शो के बारे में तो मालूम हे होगा अब उस में नया ट्विस्ट आ गया है जिससे फैंस को झटका लग सकता है। सालों से लोगों के दिलों में बस चुके किरदार ACP प्रद्युमन को अब शो से हटाया जा रहा है। इस किरदार को निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम (Shivaji Satam) जल्द ही शो से विदा ले रहे हैं। अब ऐसा क्यों हो रहा है आगे पढ़े और समझें
🧨 ACP प्रद्युमन की क्या होगी मौत
रिपोर्ट्स के मुताबिक CID सीजन 2 के आने वाले एपिसोड्स में ACP प्रद्युमन की मौत कैसे होगी दिखाया जाएगा । लोगो ने अनुमान लगाया है की उन्हें मारने वाला कोई और नहीं बल्कि बारबोसा होगा जिसका रोल निभा रहे हैं एक्टर तिग्मांशु धूलिया।
Read More: Why Salman Khan Needs a New Team in 2025
एक वीडियो क्लिप भी वायरल हो रही है जिसमें बारबोसा ACP प्रद्युमन पर बंदूक तानता नजर आ रहा है। क्या है इस वीडियो की सच्चाई आगे जानते है
🎬 शूटिंग हो चुकी है, जल्द होगा टेलीकास्
मुझे अपने सूत्रों से मालूम हुआ है की इस सीन की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही यह एपिसोड टीवी पर दिखाया जाएगा। इस धमाकेदार एपिसोड में बारबोसा CID टीम को खत्म करने के लिए बम ब्लास्ट करता है। टीम के बाकी सदस्य तो बच जाते हैंस लेकिन ACP प्रद्युमन की मौत हो जाती है।
👮♂️ नए ACP की हो रही है तलाश
शिवाजी साटम के जाने के बाद शो में एक नया ACP लाने की बात चल रही है। इसके लिए कास्टिंग टीम ऑडिशन ले रही है लेकिन अभी तक कोई नाम फाइनल नहीं हुआ है। क्या उनको मिलेगा नया ACP
💬 दया बने रहेंगे शो का हिस्सा
वहीं शो के पॉपुलर किरदार दयानंद शेट्टी शो में बने रहेंगे। उन्होंने कहा:
“दया एक ऐसा किरदार है जो लोगों के दिलों में बस गया है। CID में वापसी करके बहुत अच्छा लग रहा है। अब फिर दरवाजे तोड़ने और केस सॉल्व करने का समय आ गया है।”
🔍 आगे क्या होगा
ACP प्रद्युमन के किरदार का जाना CID के फैंस के लिए एक इमोशनल मोमेंट होगा। लेकिन शो में नया ट्विस्ट लाने और नई कहानी शुरू करने की ये एक बड़ी कोशिश है। अब देखना ये होगा कि नया ACP कौन बनता है और क्या वो दर्शकों का दिल जीत पाएगा और फैंस के दिल में जगह बना पायेगा
Read More: Dream11 CEO Harsh Jain Net Worth 2025 – कुल संपत्ति, कमाई और लग्जरी लाइफ
1 thought on “ACP Pradyuman Death: CID में बड़ा झटका: ACP प्रद्युमन की मौत, नया ACP कौन बनेगा?”