Bhool Chuk Maaf Review: फिल्म बोर करती है या देता है बड़ा सबक? जानिए सच्चाई!

Bhool Chuk Maaf Review: दोस्तों आज यानिकी 05/23 /2025 को  भूल चूक माफ फिल्म अब सिनेमाघरों में आ गई है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी इस फिल्म के मुख्य हिस्सा है पहले तो ये कहना जरूरी है कि फिल्म थोड़ी धीमी-धीमी लगती है कहीं-कहीं बोर भी कर सकती है। लेकिन इसका एक अच्छा खासा मैसेज भी है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा चलिए करते है इस मूवी का रिव्यु अगर आपको अच्छा लगे तो दोस्तों को भेज देना

कहानी क्या है?

फिल्म की कहानी है रंजन (राजकुमार राव) और तितली (वामिका गब्बी) की। दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। पर तितली के पापा को रंजन की नौकरी ना होने की वजह से शादी मंजूर नहीं। फिर रंजन को आखिर में एक सरकारी नौकरी मिल जाती है लेकिन ये नौकरी किसी और की है। जब रंजन को ये पता चलता है तो वो नौकरी छोड़ने का फैसला करता है। सुनके आपको भी लगा न की स्टोरी में दम है अरे अभी तो रुको पिक्चर अभी बाकि है मेरे दोस्त

नौकरी छोड़ना क्यों?

असल में रंजन सोचता है कि नौकरी रखना सही नहीं होगा क्योंकि ये किसी और की नौकरी है। अगर वो नौकरी रखेगा तो कई लोगों की जिंदगी मुश्किल हो जाएगी।

Image 6

तो वो दूसरों के लिए खुद की खुशी छोड़ देता है। फिल्म का ये मैसेज है — दूसरों के लिए जीना भी ज़रूरी है। केसा लगा रे तुमको बताना जरुरु

भगवानदास का रोल

फिल्म में भगवानदास नाम का एक बुजुर्ग आदमी है जो रंजन के फैसले की बहुत तारीफ करता है। वो सबको बताता है कि आज के ज़माने में ज्यादातर लोग सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं पर रंजन ने दूसरों के लिए सोचा और इससे उसने कई लोगों की मदद की हर फिल्म में एक गेम चंगेर होता है वो कोई हीरो नहीं होता वो और होता है जो हीरो को सही रास्ता दिखाता है

Read More: War 2 Teaser ने मचाया धमाका: Hrithik और Jr NTR के एक्शन पर Sussanne-Saba भी फिदा!

क्या फिल्म मनोरंजक है?

थोड़ी बहुत कॉमेडी और टाइम लूप वाली कहानी फिल्म में है जिससे कहानी में कुछ मज़ा आता है। पर सच कहूँ तो कहीं-कहीं ये फिल्म थोड़ा धीमी भी लग सकती है इसलिए अगर आप बहुत ज़्यादा तेज-तर्रार फिल्म चाहते हैं तो भाईसाब ये फिल्म फिर आपके लिए नहीं है क्योकि हो सकता है कि ये फिल्म आपको बोर लगे ।

बॉक्स ऑफिस कैसा है हाल?

पहले दिन फिल्म की कमाई औसत रही, करीब 3-5 करोड़ के बीच। इसके अलावा फिल्म को मिशन इम्पॉसिबल 8 और रेड 2 जैसी बड़ी फिल्मों से टक्कर भी मिल रही है।

मेरी राय

अगर तुमको फॅमिली ड्रामा और मैसेज देनी वाली फिल्म देखना पसंद है तो ये मूवी आपके लिए ही बनी है फिल्म मज़ेदार है, लेकिन थोड़ा धैर्य से देखना पड़ेगा। इस फिल्म से राजकुमार राव को भी एक बार फिर अच्छा मौका मिला है अपनी एक्टिंग दिखाने का।

Read More: Final Destination Bloodlines Review: Terrifying Kills But a Dead Storyline?

Avatar Of Yash

yash

नमस्ते! मैं ब्रज वर्मा हूँ — Saarvjanik.com का संस्थापक और एक अनुभवी हिंदी व अंग्रेज़ी कंटेंट लेखक। मैंने बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से B.A. किया है और पिछले कुछ वर्षों में 10,000+ लेख लिख चुका हूँ। FilmyHigh.com पर मेरे 1000+ आर्टिकल्स प्रकाशित हो चुके हैं, जो एंटरटेनमेंट, ओटीटी और ट्रेंडिंग विषयों पर हैं। Saarvjanik.com पर मेरा फोकस है – सरकारी योजनाएँ, रोजगार, वित्त, यात्रा, रेसिपी और जन-हित से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी को सरल और स्पष्ट भाषा में लोगों तक पहुँचाना। मेरी कोशिश रहती है कि हर पाठक को वही जानकारी मिले जिसकी उसे ज़रूरत हो — बिना घुमा-फिराकर, सीधे और भरोसेमंद शब्दों में। 📩 संपर्क करें: brajmohanvarma51@gmail.com

View all posts by yash

2 thoughts on “Bhool Chuk Maaf Review: फिल्म बोर करती है या देता है बड़ा सबक? जानिए सच्चाई!”

Leave a Comment