10 Underrated Hindi Series: आजकल हम लोगो मूवीज और वेब सीरीज देखने का भूत सवार हो गया है Netflix पर बहुत सारी वेब सीरीज़ आज के टाइम मौजूद हैं लेकिन उनमें से कुछ ऐसी होती हैं जो शानदार होने के बावजूद उतनी चर्चा में नहीं आ पातीं। इन सीरीज़ की कहानी भी दमदार है उसके बाद भी ये सीरीज लोगो तक नहीं पहुँच पाती है एक्टिंग भी बढ़िया होती है लेकिन फिर भी ये लोगों के ध्यान में नहीं आतीं। इन्हें हम कहते हैं “Underrated” सीरीज़।
तो आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसी ही Top 10 Underrated Indian Series on Netflix, जो शायद आपने मिस कर दी हों। लेकिन अब नहीं!
Top 10 Underrated Indian Series on Netflix
1. Taj Mahal 1989
इस सीरीज़ में आपको मिलेगा 80 के दशक का लखनऊ सच्चा प्यार, शायरी और राजनीति का तड़का जो शायद आपको देखना अच्छा लगता है । इसकी कहानी जरूर धिरे चलती है लेकिन आपको कही पर भी बोर नहीं करेगी इसकी कहानी आपके दिल को जाएँगी जो लोग पुराने ज़माने की मोहब्बत और सादगी को पसंद करते हैं उनके लिए ये शो बिल्कुल परफेक्ट है। अब देखना या नहीं ये आपकी पसंद पर निर्भर करता है
2. Leila
एक माँ अपनी बेटी को ढूंढ़ना चाहती है लेकिन वो दुनिया की ऐसी तानाशाही शासन में बदल चूकि है इस सीरीज़ में आपको डर, दर्द और समाज की सच्चाई को अच्छे तरीके से दिखाया गया है। हुमा कुरैशी की एक्टिंग भी बहुत ही दमदार है। में आपको इसको देखने के लिए जरूर कहूँगा
3. Jamtara – सबका नंबर आएगा
अगर आपके पास भी कभी फ्रॉड कॉल आया जैसे आपको कंपनी की तरफ से से मिला है ५ लाख रूपए ऐसे मैसेज और कॉल आता है आप बचके के रहना कही आपके पास ना आ जाए अब सीरीज पर आते है कहानी ये है की कुछ लड़के ऑनलाइन फिसिंग स्कैम को अंजाम देते है
ये एक सच्ची घटना पर बनी है इसमें आपको थ्रिल , सस्पेंस और रिऐलटी का तड़का भी है अगर आप क्राइम बेस्ड ड्रामा पसंद करते हैं तो ये ज़रूर देखिए।
4. Betaal
अगर आप हॉरर सीरीज देखना पसंद करते हैं तो आपको एक बार इस सीरीज़ को ज़रूर देखना चाइये । इसमें ज़ॉम्बी, पुरानी आत्माएं और भारतीय मिथकों का जबरदस्त मिश्रण है । ये सीरीज़ थोड़ा अलग है इसलिए हर किसी को शायद पसंद न आए लेकिन यूनिक जरूर है।
5. Guilty
एक लड़की होती है जो की बहुत फेमस होती है और वो एक लड़के पर यौन शोषण का आरोप लगाती है फिर शुरू होती है सच्चाई की तलाश। इस सीरीज़ में कई सारे ट्विस्ट्स हैं और हर कैरेक्टर की सोच अलग है। कहानी बताती है कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। अगर आपको ऐसी सीरीज पसंद आती है तो इसको जरूर देखो
6. Taj: Divided by Blood
मुग़ल साम्राज्य के अंदर की साज़िशें, राजनीति और भाईयों की लड़ाई इस सीरीज़ का मुख्य हिस्सा है। शानदार सेट्स, डायलॉग्स और एक्टिंग इसे देखने लायक बनाते हैं। मेने इसको ५ बार देखा है ये बहुत है
7. Ray
सत्यजीत रे की चार कहानियों को मॉडर्न अंदाज़ में दिखाया गया है। हर एपिसोड अलग है और हर कहानी आपको चौंका देगी। मनोज बाजपेयी और अली फज़ल जैसे एक्टर्स ने इसमें जान डाल दी है। ये सीरीज़ दिमाग हिला देने वाली है। में चाहता हूँ आप एक बार जरूर देखना
8. Class
जैसा की इसका नाम ही क्लास तो समज जाओ की ये एक क्लास को दर्शाती है जो की उच – नीच , अमीर गरीब , ये कहानी भी अमीर और गरीब बच्चे के बीच की लड़ाई को बताती है जब इस में एक मर्डर होता है तब इसके राज सबके सामने निकल कर आते है ये एक थ्रिलर है जिसमें इमोशन और ड्रामा दोनों हैं।
9. CAT
रणदीप हुड्डा की दमदार परफॉर्मेंस के साथ ये सीरीज़ पंजाब के ड्रग माफिया की कहानी को बताती है। इसमें एक आदमी अपने अतीत से फिर से जुड़ता है और पुलिस के लिए अंडरकवर बनकर काम करता है। धीरे-धीरे स्टोरी बनती है और फिर फुल धमाका करती है। आपको इसकी कहानी जरुर पसंद आयेगी
10. Delhi Crime Season 2
पहला सीज़न तो आपने देखा ही होगा और लेकिन दूसरा सीज़न उतना नोटिस नहीं हुआ। लेकिन इसमें भी क्राइम की कहानी बाकी है पुलिस की मेहनत और समाज की सच्चाई को बखूबी दिखाया गया है।
🔚 अंत में एक बात…
अगर आपको हर बार नया शो देखना पसंद है तो आपको में कहूंगा की हर बार आपको नया देखना चाइये ये 10 सीरीज़ भले ही ज़्यादा पॉपुलर न हों लेकिन इनमें दिल छू लेने वाली कहानियां भी शामिल हैं। अगर आपको अच्छा कंटेंट पसंद है तो इन शोज़ को अपनी वॉचलिस्ट में ज़रूर जोड़ लें। और अगर आपको ऐसा कंटेंट पसंद आता है तो कमेंट में जरूर बताओ