Saarvjanik

SSC CPO Recruitment 2025: Apply Online for 3073 SI Vacancies in Delhi Police & CAPF

SSC CPO Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने Sub Inspector भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के जरिए दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) में कुल 3073 पद भरे जाएंगे। आधिकारिक नोटिफिकेशन 26 सितंबर 2025 यानिकि आज को SSC की वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ है। इच्छुक उम्मीदवार 26 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SSC CPO Recruitment 2025 Overview

जानकारीविवरण
परीक्षा नामSub-Inspector in Delhi Police & CAPFs 2025
भर्ती बोर्डStaff Selection Commission (SSC)
कुल पद3073
आवेदन प्रक्रियाOnline
आवेदन तिथि26 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा (Paper I & II), PST/PET, मेडिकल टेस्ट
वेतनमान₹25,500 – ₹81,100 (Level-4)
आधिकारिक वेबसाइटssc.gov.in

SSC CPO 2025 Important Dates

  • Notification जारी होने की तिथि: 26 सितंबर 2025
  • आवेदन प्रारंभ: 26 सितंबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 16 अक्टूबर 2025
  • फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 17 अक्टूबर 2025
  • परीक्षा तिथि: नवंबर–दिसंबर 2025

Application Fees

  • General/OBC/EWS: ₹100
  • SC/ST/ESM/Female: कोई शुल्क नहीं
  • भुगतान का तरीका: Online

Eligibility & Age Limit

  • शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate)।
  • आयु सीमा: 20 से 25 वर्ष (2 अगस्त 2000 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद जन्म नहीं होना चाहिए)।
  • आयु में छूट: सरकारी नियमों के अनुसार।

Vacancy Details

कुल 3073 पद दिल्ली पुलिस और CAPF के लिए निर्धारित किए गए हैं।

Selection Process

उम्मीदवारों का चयन इन चरणों के आधार पर होगा:

  1. Paper-I (Objective Type Online Exam)
  2. Physical Standard/Endurance Test (PST/PET)
  3. Paper-II (Descriptive Exam)
  4. Document Verification
  5. Medical Examination

How to Apply for SSC CPO 2025

  1. SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. “New Registration” पर क्लिक करके नया अकाउंट बनाएं।
  3. User ID और Password से लॉगिन करें।
  4. Application Form ध्यान से भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  5. फीस का ऑनलाइन भुगतान करें।
  6. सबमिट करने से पहले Preview करके सही जानकारी सुनिश्चित करें।
  7. फाइनल सबमिट के बाद प्रिंट आउट निकाल लें।

Conclusion

अगर आप दिल्ली पुलिस या CAPF में Sub Inspector बनने का सपना देख रहे हो तो यह मौका आपके लिए सुनहरा है। SSC CPO Recruitment 2025 में आपके लिए लिकले 3073 पद और आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 है। जल्द से जल्द आवेदन करें और अपनी तैयारी शुरू करें।

अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो इसको शेयर जरूर करे

Avatar Of Yash

yash

नमस्ते! मैं ब्रज वर्मा हूँ — Saarvjanik.com का संस्थापक और एक अनुभवी हिंदी व अंग्रेज़ी कंटेंट लेखक। मैंने बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से B.A. किया है और पिछले कुछ वर्षों में 10,000+ लेख लिख चुका हूँ। FilmyHigh.com पर मेरे 1000+ आर्टिकल्स प्रकाशित हो चुके हैं, जो एंटरटेनमेंट, ओटीटी और ट्रेंडिंग विषयों पर हैं। Saarvjanik.com पर मेरा फोकस है – सरकारी योजनाएँ, रोजगार, वित्त, यात्रा, रेसिपी और जन-हित से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी को सरल और स्पष्ट भाषा में लोगों तक पहुँचाना। मेरी कोशिश रहती है कि हर पाठक को वही जानकारी मिले जिसकी उसे ज़रूरत हो — बिना घुमा-फिराकर, सीधे और भरोसेमंद शब्दों में। 📩 संपर्क करें: brajmohanvarma51@gmail.com

View all posts by yash

1 thought on “SSC CPO Recruitment 2025: Apply Online for 3073 SI Vacancies in Delhi Police & CAPF”

Leave a Comment