Saarvjanik

LIC AAO Admit Card 2025: प्रीलिम्स कॉल लेटर डाउनलोड, परीक्षा तिथि और पैटर्न सब कुछ जानो

LIC AAO Admit Card 2025: कब आएगा कॉल लेटर?

LIC में Assistant Administrative Officer (AAO) बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। प्रीलिम्स परीक्षा 3 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को होगी और उसका एडमिट कार्ड सितंबर के तीसरे हफ्ते में जारी किया जाएगा तो चलो आगे जानते है सब कुछ

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  1. सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं।
  2. Careers/Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. Recruitment of AAO 2025” लिंक पर जाएं।
  4. “LIC AAO Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  5. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि भरें।
  6. लॉगिन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें।

ज़रूरी डोक्यूमेंट्स जो परीक्षा में ले जाने होंगे

  • प्रिंटेड LIC AAO Admit Card 2025
  • कोई भी वैध फोटो ID (आधार, पैन, वोटर आईडी, पासपोर्ट, DL)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (फॉर्म में लगी फोटो जैसी)

अगर इनमें से कोई डॉक्यूमेंट नहीं होगा तो परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा।

एडमिट कार्ड पर कौन-सी जानकारी ज़रूर चेक करें

  • उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर
  • परीक्षा तिथि और समय
  • रिपोर्टिंग टाइम
  • परीक्षा केंद्र का पूरा पता और कोड
  • फोटो और सिग्नेचर
  • परीक्षा संबंधी गाइडलाइंस

LIC AAO Prelims Exam Pattern 2025

सेक्शनप्रश्नअंकसमय
रीजनिंग एबिलिटी353520 मिनट
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड353520 मिनट
इंग्लिश लैंग्वेज (Qualifying)303020 मिनट
कुल1007060 मिनट
  • परीक्षा ऑनलाइन होगी।
  • कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • इंग्लिश सेक्शन केवल क्वालिफाइंग होगा।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • Prelims Exam – Screening Test
  • Mains Exam – Objective + Descriptive Test
  • Interview – Final Shortlisting

फाइनल मेरिट सिर्फ Mains + Interview के आधार पर बनेगी।

LIC AAO Exam Date 2025

  • Prelims Exam Date: 3 अक्टूबर 2025
  • Mains Exam Date: 8 नवंबर 2025

FAQs – LIC AAO Admit Card 2025

Q. LIC AAO Admit Card 2025 कब जारी होगा?
→ सितंबर 2025 के तीसरे सप्ताह में।

Q. एडमिट कार्ड कहां से डाउनलोड करें?
→ आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in से।

Q. परीक्षा केंद्र में क्या ले जाना ज़रूरी है?
→ एडमिट कार्ड प्रिंटआउट और कोई वैध फोटो ID।

Q. क्या प्रीलिम्स में नेगेटिव मार्किंग है?
→ नहीं, प्रीलिम्स में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

Q. अगर एडमिट कार्ड में गलती हो तो क्या करें?
→ तुरंत LIC हेल्पलाइन या आधिकारिक ईमेल पर संपर्क करें।

अगर आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुरु करे

Avatar Of Yash

yash

नमस्ते! मैं ब्रज वर्मा हूँ — Saarvjanik.com का संस्थापक और एक अनुभवी हिंदी व अंग्रेज़ी कंटेंट लेखक। मैंने बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से B.A. किया है और पिछले कुछ वर्षों में 10,000+ लेख लिख चुका हूँ। FilmyHigh.com पर मेरे 1000+ आर्टिकल्स प्रकाशित हो चुके हैं, जो एंटरटेनमेंट, ओटीटी और ट्रेंडिंग विषयों पर हैं। Saarvjanik.com पर मेरा फोकस है – सरकारी योजनाएँ, रोजगार, वित्त, यात्रा, रेसिपी और जन-हित से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी को सरल और स्पष्ट भाषा में लोगों तक पहुँचाना। मेरी कोशिश रहती है कि हर पाठक को वही जानकारी मिले जिसकी उसे ज़रूरत हो — बिना घुमा-फिराकर, सीधे और भरोसेमंद शब्दों में। 📩 संपर्क करें: brajmohanvarma51@gmail.com

View all posts by yash

Leave a Comment