Urfi Javed Viral Video: सूजे होंठ और बिगड़े चेहरे के पीछे की सच्चाई जानकर दंग रह जाएंगे!

Urfi Javed Viral Video: उर्फी जावेद जिनका नाम आते ही लोगों के मन में बोल्डनेस अतरंगी फैशन और बेबाक अंदाज की तस्वीरें उभरती हैं, एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार वजह न कोई अजीब ड्रेस है, न कोई बयान… बल्कि उनके सूजे हुए होंठ और चेहरे की हालत है जिसे देखकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।
तो आएये आगे पड़ते है क्या हुआ कैसे हुआ

उर्फी ने हटवाए लिप फिलर्स, कहा – “चेहरा बिगड़ने लगा था”

हाल ही में उर्फी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने लिप और स्माइल लाइन फिलर्स को हटवाने का फैसला किया है। उन्होंने खुलासा किया कि यह फिलर्स उन्होंने कई साल पहले करवाए थे, लेकिन समय के साथ उनका असर बिगड़ने लगा और उनका चेहरा अजीब दिखने लगा। इसी वजह से उन्होंने इन्हें हटवाने का कठिन और साहसी फैसला लिया।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया पूरा प्रोसेस

उर्फी ने पूरा वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया जिसमें देखा जा सकता है कि उनके होंठ और चेहरे पर काफी सूजन है। उन्होंने वीडियो में यह भी साफ किया कि यह कोई फिल्टर नहीं है बल्कि रियल प्रोसेस है और उन्होंने खुद इसे रिकॉर्ड करवाया है।

अगर समय पर मदद मिलती… तो आज जिंदा होता कॉमेडी का सितारा – Fish Venkat

यूजर्स का रिएक्शन – “मेंढक जैसी लग रही हो!”

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स एक्टिव हो गए। किसी ने उनकी तुलना मेंढक से कर दी तो किसी ने कहा – “कार्टून लग रही हो“। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई जिसमें उनके सूजे हुए होंठों को लेकर मजाक बनाया जा रहा है

image credit google

Image 30

एक यूजर ने लिखा – “मेंढक को इंसानी रूप दे दिया गया है क्या?”
दूसरे ने लिखा – “ये क्या filter fail हो गया?”

लेकिन तारीफ करने वालों की भी कमी नहीं

जहां एक तरफ ट्रोल्स थे, वहीं बहुत सारे फैंस ने उर्फी के साहस की तारीफ भी की। कई यूजर्स ने लिखा कि इस तरह का वीडियो शेयर करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए

एक यूजर ने लिखा – “कम से कम वो ईमानदार तो हैं।”
दूसरे फैन ने लिखा – “किसी को ये सब दिखाने की हिम्मत नहीं होती, hats off उर्फी!”

डॉक्टरों की भी आई प्रतिक्रिया – “गलत हाथों में न दें चेहरा”

कुछ त्वचा विशेषज्ञों ने इस पर सलाह दी कि फिलर्स लगवाना और हटवाना दोनों ही सही डॉक्टर के पास करवाना चाहिए। गलत क्लीनिक या अनट्रेंड प्रोफेशनल के कारण ऐसा रिएक्शन आ सकता है। डॉक्टरों ने ये भी बताया कि हायल्यूरोनिडेस (Hyaluronidase) नामक इंजेक्शन से फिलर्स हटाए जाते हैं, लेकिन इसका असर कुछ दिन तक सूजन और दर्द के रूप में दिखता है।

उर्फी ने दी चेतावनी – “सस्ते ऑफर के चक्कर में न पड़ें”

अपने वीडियो में उर्फी ने खासतौर पर चेतावनी दी कि “सस्ते डॉक्टर या क्लीनिक से ये सब बिल्कुल मत करवाओ। मैं खुद 3-4 बार इस प्रोसेस से गुजर चुकी हूं और अब जाके चेहरा थोड़ा ठीक लगने लगा है।”

आखिर क्यों है ये वीडियो ट्रेंड में?

  • उर्फी का लुक देखकर लोगों को शॉक लगा।
  • सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स और सपोर्टर्स में जंग छिड़ गई।
  • फिलर्स हटाने की सच्चाई और साइड इफेक्ट्स पहली बार किसी सेलेब ने इतने खुलेपन से शेयर किए।

निष्कर्ष: ट्रोल्स हों या तारीफ – उर्फी फिर साबित कर गईं कि वो कुछ भी छुपाकर नहीं रखतीं

उर्फी जावेद भले ही विवादों में रहती हैं, लेकिन सच बोलने और दिखाने में कभी पीछे नहीं हटतीं। उनका ये वीडियो उन हजारों लोगों के लिए एक सबक है जो केवल दिखावे के चक्कर में बिना जानकारी के कॉस्मेटिक प्रोसेस करवा लेते हैं।

Image 31

हिम्मत चाहिए ऐसा सबकुछ दिखाने के लिए। और उर्फी ने वो हिम्मत दिखाई है।

Avatar Of Yash

yash

नमस्ते! मैं ब्रज वर्मा हूँ — Saarvjanik.com का संस्थापक और एक अनुभवी हिंदी व अंग्रेज़ी कंटेंट लेखक। मैंने बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से B.A. किया है और पिछले कुछ वर्षों में 10,000+ लेख लिख चुका हूँ। FilmyHigh.com पर मेरे 1000+ आर्टिकल्स प्रकाशित हो चुके हैं, जो एंटरटेनमेंट, ओटीटी और ट्रेंडिंग विषयों पर हैं। Saarvjanik.com पर मेरा फोकस है – सरकारी योजनाएँ, रोजगार, वित्त, यात्रा, रेसिपी और जन-हित से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी को सरल और स्पष्ट भाषा में लोगों तक पहुँचाना। मेरी कोशिश रहती है कि हर पाठक को वही जानकारी मिले जिसकी उसे ज़रूरत हो — बिना घुमा-फिराकर, सीधे और भरोसेमंद शब्दों में। 📩 संपर्क करें: brajmohanvarma51@gmail.com

View all posts by yash

Leave a Comment